साभार: भास्कर समाचार
अपनी साढ़े 13 साल की भतीजी से तीन साल तक दुष्कर्म करने के आरोपी चाचा की मेडिकल के लिए ले जाते समय शनिवार रात को पुलिस हिरासत में ही मौत हो गई। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए रविवार को
मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इधर, रात को ही पुलिस ने पीड़िता का भी मेडिकल कराया। रिपोर्ट में बच्ची से रेप की पुष्टि हो गई, मगर आरोपी की मौत की वजह से अब जांच मौत के कारणों की तरफ घूम गई है। डीएसपी गजेंद्र कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।
पेटदर्द की शिकायत की, फिर तोड़ दिया दम: धारूहेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में 9वीं कक्षा की छात्रा ने अपनी सहेली को बताया था कि उसका चाचा महिपाल पिछले तीन सालों से डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करता है। शनिवार को स्कूल प्राचार्य ग्रामीणों ने मामले की शिकायत धारूहेड़ा सेक्टर-6 चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार रात को करीब 11 बजे पुलिस मेडिकल के लिए आरोपी महिपाल को तथा पीड़ित बच्ची को मेडिकल के लिए रेवाड़ी नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने करीब रात 11.30 बजे आरोपी ने पेट में हल्का दर्द होने की शिकायत की थी। पुलिस ने जांच के लिए उसे अस्पताल में दाखिल कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मेडिकल बोर्ड ने 6 घंटे में किया पोस्टमार्टम: पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत के कारण प्रशासन भी हरकत में गया। रविवार को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (फर्स्ट क्लास) पवन कुमार की निगरानी में मेडिकल बोर्ड द्वारा दोपहर 12 बजे मृतक का पोस्टमार्टम शुरू किया गया। तीन सदस्यीय बोर्ड ने छह घंटे में पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। पुलिस कस्टडी में मौत के कारण मामले की जांच अब न्यायधीश पवन कुमार द्वारा की जाएगी।