साभार: जागरण समाचार
बिजली निगमों के सीएमडी शत्रुजीत कपूर का कहना है कि अगले दो साल में प्रदेश में 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इन स्मार्ट मीटरों में कई विशेषताएं होगी। मीटर में प्री-पेड सिस्टम होगा। जितने पैसे का रिचार्ज
होगा, उतनी ही बिल मिल जाएगी। इसके अलावा उपभोक्ता मीटर चलाने के लिए समय भी तय कर सकेगा। जब उसे बिजली नहीं जलानी तो वह मीटर को स्वीच आफ भी कर सकेगा। सीएमडी बृहस्पतिवार को सिरसा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में शहरी उपभोक्ताओं की संख्या 24 लाख है। दो साल में 10 लाख के लक्ष्य के तहत सभी शहरी उपभोक्ताओं के चार साल में स्मार्ट मीटर लगा दिए जाएंगे।
4500 नए कर्मचारियों के लिए चल रही प्रक्रिया: सीएमडी ने स्टाफ की कमी को पूरा करने के सवाल पर कहा कि बिजली निगमों में 4500 नए कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मगर मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इन 4500 में से 1500 कर्मचारी हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम जबकि 3 हजार दक्षिण व उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में रखे जाने हैं। इनमें से आधा तकनीकी और आधा लिपिक स्टाफ होगा।