Friday, November 17, 2017

HBSE में उप सचिव और सहायक सचिव बनने का सपना देख रहे शिक्षकों का कोटा घटाया

साभार: जागरण समाचार 
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अपने यहां उप सचिव व सहायक सचिवों की नियुक्ति में डेपुटेशन पर बाहर से आने वालों का कोटा घटा दिया है। नए प्रावधान के अनुसार बोर्ड में ही कार्य करने वाले कर्मचारियों को ही
पदोन्नत कर इन पदों पर बिठाया जाएगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के निदेशक मंडल की हाल ही में हुई बैठक में इस पर मुहर लगाई गई। 
बैठक में फैसला लिया गया है कि अब बोर्ड में लगने वाले डीएस (उप सचिव) व एएस (सहायक सचिव) डेपुटेशन पर कम लिए जाएं। अभी तक प्रावधान था कि 50 फीसद डीएस बोर्ड से और 50 फीसद डेपुटेशन पर नियुक्त किए जाते थे। आमतौर पर सरकारी स्कूलों के टीचर्स को ही इन पदों पर डेपुटेशन पर लिया जाता है। मगर नए प्रावधान के तहत अब केवल 25 फीसद डीएस डेपुटेशन पर लिए जा सकेंगे। इसी तरह सहायक सचिव पदों पर 75 फीसद बोर्ड से औिर शेष 25 फीसद डेपुटेशन से नियुक्ति की जाती थी। मगर अब केवल 10 फीसद पदों पर डेपुटेशन से नियुक्ति की जाएगी।