साभार: जागरण समाचार
बिजली चोरी पकड़ने पर अब प्रदेश में बिजली कर्मियों को प्रोत्साहन राशि नहीं दी जाएगी। राज्य सरकार की ओर से जारी आदेशों में तर्क दिया गया है कि बिजली चोरी पकड़ना कर्मियों की ड्यूटी का हिस्सा है। हालांकि,
बिजली चोरी की सूचना देने पर जनता को दस फीसद प्रोत्साहन राशि मिलेगी। जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से अभी तक बिजली चोरी पकड़ने पर कर्मियों को दस फीसद प्रोत्साहन राशि दी जाती थी। निगम के खजाने में जुर्माना राशि जमा होने के बाद उसका दस फीसद कर्मियों को दिया जाता था। साथ ही कार्यक्रम आयोजित कर उनको सम्मानित भी किया जाता था।, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। बिजली चोरी की सूचना देने वाले को भी 10 फीसद प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है। इस तरह जुर्माने की रकम में से 20 फीसद खजाने से निकलती रही। अब सरकार ने कर्मियों को मिलने वाली दस फीसद प्रोत्साहन राशि पर बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। बिजली निगम के एसई वीके खुराना ने पुष्टि करते हुए बताया कि अब कर्मियों को बिजली चोरी की दस फीसदी प्रोत्साहन राशि नहीं मिलेगी।
ढाणियों की भी बढ़ेगी सप्लाई: ढाणियों की बिजली सप्लाई बढ़ाने के सवार पर सीएमडी कपूर ने बताया कि ढाणियों की सप्लाई बढ़ाने पर भी विचार चल रहा है। इसके लिए पहले पैट ट्रांसफार्मर लगाए गए थे। जिनमें से कुछ खराब हो गए थे। अब दिसंबर 2018 तक पैट ट्रासंफार्मरों को ठीक करवाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद ढाणियों की सप्लाई को भी आठ से बढ़ाकर 12 घंटे करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर चीफ इंजीनियर आरके सोढ़ा, एडीसी मुनीश नागपाल, सिरसा सर्कल के एसई पीके चौहान सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।