साभार: जागरण समाचार
हरियाणा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन कोचिंग भी मिलेगी। राज्य के अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण
राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी। बेदी ने बताया कि प्रथम चरण में राज्य के 11 जिलों में गरीब लड़कों व लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल बनाए जाएंगे। पंचकूला में अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का भवन बनाया जाएगा। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को सभी औपचरिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग के प्रधान सचिव अनिल कुमार के साथ राज्य मंत्री ने समीक्षा बैठक में महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में पोस्ट मैटिक छात्रवृति के सभी लंबित केसों का 31 जनवरी तक निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य मुख्यालय पर अलग से सेल बनाया जाए। राज्य मंत्री ने अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम तथा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम में रिक्त पदों को शीघ्र भरने के भी निर्देश दिए।