साभार: HBSE वेबसाइट
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 24 व 25 दिसंबर को आयोजित की जा रही है। उक्त परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कुछ आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं, ताकि
परीक्षार्थियों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। परीक्षार्थी कृपया नोट करें: - परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश शुरू हो जाएगा और परीक्षा समय से एक घंटा पहले एंट्री बंद कर दी जाएगी।
- एडमिट कार्ड की रंगीन प्रति ही लेकर जानी है। ब्लैक एंड वाइट प्रति अमान्य होगी। एडमिट कार्ड की दो प्रतियां निकलेंगी, एक केंद्र प्रति और एक अभ्यर्थी की प्रति। दोनों पर अपना फोटो लगा कर राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवा लें.
- आवेदन के समय निकली कन्फर्मेशन पेज की भी इसी प्रकार दो प्रतियां होंगी, जिनमें से एक केंद्र पर ही जमा करवानी होगी। इस प्रति पर पर्यवेक्षक की उपस्थिति में अंगूठा लगाना होगा।
- अपना मूल आधार कार्ड परीक्षा केंद्र पर अवश्य लेकर जाएं।
- पेन (नीला अथवा काला) स्वयं लेकर जाएं।
- किसी भी प्रकार के आभूषण (महिलाओं के लिए मंगलसूत्र, व सिखों के लिए कड़ा छोड़कर), इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं, कागज़, पर्स, बैग आदि ले जाने की पूर्ण मनाही है।
- नेत्रहीन या अशक्त परीक्षार्थियों के लिए सहायक हेतु SPL-1 और SPL-2 फॉर्म यहाँ क्लिक करके प्रिंट ले लें, भरकर केन्द्राधीक्षक से अनुमति लेनी होगी।