Tuesday, December 19, 2017

HTET: आवदेन में त्रुटि सुधार का मौका केवल आज

साभार: जागरण समाचार 
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा से संबंधित उम्मीदवारों को त्रुटि सुधार का मौका 19 दिसंबर तक ही दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे परीक्षार्थी
जिनका हस्ताक्षर, फोटो, अंगुठे का निशान ठीक नहीं है व माता का नाम अपलोड नहीं किया है, को वेबसाइट पर ऑनलाइन सुधार करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर निर्धारित की गई है। अंतिम तिथि उपरान्त उपरोक्त शुद्धि के लिए कोई मौका नहीं दिया जाएगा। सभी त्रुटियां समय से दूर करने पर ही परीक्षार्थी को अनुक्रमांक जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ परीक्षार्थियों द्वारा हस्ताक्षर के स्थान पर अंगुठे, अंगुठे के स्थान पर हस्ताक्षर अपलोड किया गया है व कुछ परीक्षार्थियों के हस्ताक्षर, फोटो स्पष्ट नहीं है तथा आकार बहुत छोटा है, जिसके कारण स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहे है। इसके अतिरिक्त कुछ परीक्षार्थी ऐसे भी पाये गये हैं जिनके द्वारा अपनी माता का नाम भी नहीं भरा गया है।