साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 23 दिसंबर से नो टू पॉलीथीन बैग अभियान चलेगा। खंड स्तर पर एक स्कूल में स्कूली बच्चे एकत्रित होंगे। मानव श्रृंखला बनेगी। इसके बाद पर्यावरण संबंधी समस्याओं जैसे पॉलीथिन बैग के
इस्तेमाल पर रोक, धुंध से बचाव के उपाय, वायु प्रदूषण, ओजोन परत का लुप्त होना, पेड़ों की कटाई के दुष्प्रभाव से संबंधित नाटक का मंचन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 6वीं से 8वीं पोस्टर मेकिंग, 9वीं से 12वीं में क्विज, डिबेट करवाई जाएगी। पर्यावरण से संबंधित पोस्टरों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। खंड स्तर पर शुरु होने वाले इस अभियान के लिए नोडल स्कूल का चयन जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे। नए तथा सक्रिय विद्यालयों को अवसर देने की प्राथमिकता रहेगी। विद्यालय शिक्षा निदेशालय अभियान के लिए प्रत्येक खंड को 15 हजार देगा। अभियान में प्रत्येक खंड के 200 बच्चों को शामिल किया जाएगा। हर बच्चे पर रिफ्रेशमेंट के 40, ट्रेवलिंग एक्सपेंस 15 तथा स्टेशनरी के लिए 20 रुपये खर्च किए जाएंगे।
कार्यक्रम के लिए जिले के सभी स्कूलों को चयन कर लिया गया है। भट्टूकलां खंड में यह कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामसरा, फतेहाबाद में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नागपुर, रतिया के अलीका, भूना में आैर जाखल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साधनवास टोहाना में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समैण मे यह कार्यक्रम आयोजित होंगे।