साभार: जागरण समाचार
नौकरी बचाने के लिए संघर्ष कर रहे पांच हजार कंप्यूटर शिक्षकों और लैब सहायकों को प्रदेश सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है। सरकार ने पहली जनवरी से इनका अनुबंध बढ़ाने के साथ ही मानदेय भी लगभग
दोगुना कर दिया है। कंप्यूटर शिक्षकों को अब हर माह दस हजार के बजाय 21 हजार और लैब सहायकों को छह हजार की जगह नौ हजार रुपये मिलेंगे। सीएम ने शिक्षा विभाग को आदेश जारी करने को कहा है। वर्ष 2013 में लगे करीब 2600 कंप्यूटर शिक्षकों और इतने ही लैब सहायकों का अनुबंध 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा था। इस कारण मंगलवार को कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायक संघ ने करनाल में मुख्यमंत्री निवास पर प्रदर्शन किया था। मुख्यमंत्री के बुलावे पर चंडीगढ़ पहुंचे प्रतिनिधिमंडल से अफसरों की मौजूदगी में हुई बातचीत में यह सहमति बनी।