साभार: जागरण समाचार
अमेरिकी रक्षा मंत्रलय पेंटागन ने गुरुवार को बताया कि इस साल अमेरिका 38 अरब डॉलर (करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये) के हथियार और सैन्य साजो-सामान की बिक्री कर चुका है। पेंटागन ने हालांकि इस बारे में कोई
विवरण नहीं दिया कि किस देश को कितने रक्षा उपकरण बेचे गए। अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, मध्य एशिया और पूर्वी क्षेत्र में सर्वाधिक 22 अरब डॉलर के सैन्य साजो-समान की बिक्री की गई। इसके बाद हंिदू-प्रशांत, यूरोप, पश्चिमी गोलार्ध और अफ्रीका का स्थान आता है। इस साल अगस्त में डीएससीए के निदेशक बने एलटीजी चाल्र्स डब्ल्यू हूपर ने कहा, ‘यह सकारात्मक बिक्री चकित करने वाली नहीं है क्योंकि अमेरिका सुरक्षा सहयोग के लिए पसंदीदा वैश्विक प्रदाता है। हम अपने साझीदारों को न सिर्फ सबसे ज्यादा प्रभावी रक्षा प्रणाली की आपूर्ति करते हैं बल्कि प्रशिक्षण और रखरखाव समेत पूरा पैकेज सुनिश्चित करते हैं।