Friday, December 1, 2017

उत्तर कोरिया ने फिर परीक्षण किया तो नहीं होगा विंटर ओलंपिक - दक्षिण कोरिया सरकार

साभार: जागरण समाचार 
उत्तर कोरिया ने अब अगर कोई मिसाइल परीक्षण किया या अन्य कोई भड़कावे वाली कार्रवाई की तो 2018 में होने वाले विंटर ओलंपिक और पैरालिंपिक खेलों को रद कर दिया जाएगा। यह चेतावनी दक्षिण कोरिया सरकार
के मंत्री चो म्योंग-ग्योन ने दी है। उत्तर कोरिया की सीमा से महज 80 किलोमीटर दूर स्थित पियोंगचांग में 9 फरवरी से 25 फरवरी, 2018 तक विंटर ओलंपिक होना है जबकि उसके बाद नौ मार्च से पैरालिंपिक खेल होंगे।