Friday, December 22, 2017

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 543 परीक्षा केंद्रों के लिए 342 उड़नदस्ते गठित

साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए प्रदेशभर में कुल 543 परीक्षा केंद्रों पर 4,45,966 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। इनमें 3,12,406 महिला परीक्षार्थी तथा 1,33,560 पुरुष परीक्षार्थी परीक्षा देंगे तथा इन परीक्षा केंद्रों की
कड़ी निगरानी हेतु बोर्ड द्वारा 342 उड़नदस्तों का गठन किया गया है। 
बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल बहुत ही गंभीर हैं तथा उन्होंने चंडीगढ़ में दो दिन पूर्व ही प्रदेश के आला-अफसरों के साथ एक बैठक की तथा सभी डीसी एसपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एचटेट को स्वतंत्र और निष्पक्ष करवाने बारे निर्देश दिए हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षाओं की पल-पल की मानिटरिंग के उद्देश्य से भिवानी बोर्ड मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका दूरभाष नं. 01664-254301 है। बोर्ड द्वारा हेल्पलाइन नंबर 01664-254309 01664-254646 तथा व्हाट्सएप नं 8816840349 जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में एचटेट का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाए रखने के दृष्टिगत सचिव ने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र पर नियुक्त किए जाने वाले केंद्र अधीक्षक, उप-केंद्र अधीक्षक, पर्यवेक्षक, लिपिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी स्टाफ में ऐसे किसी भी व्यक्ति जिसका कोई भी नज़दीकी रिश्तेदार परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देगा की नियुक्ति नहीं की जाएं। 

परीक्षा में पहुंचने का समय: बोर्ड सचिव धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा का समय 23 दिसंबर शनिवार को शाम तीन बजे से साढ़े पांच बजे रहेगा तथा परीक्षार्थियों का प्रवेश समय 12 बज कर 50 मिनट से दो बजे तक रहेगा इसके पश्चात प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। 24 दिसम्बर को लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा का समय प्रात: दस बजे से साढ़े 12 बजे तक रहेगा परीक्षार्थियों का प्रवेश समय प्रात: सात बज कर 50 मिनट पर प्रारंभ होकर नौ बजे तक रहेगा इसी प्रकार 24 दिसम्बर को ही लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा का समय शाम तीन बजे से साढ़े पांज बजे तक रहेगा तथा परीक्षार्थियों का प्रवेश 12 बज कर 50 मिनट से प्रारंभ होकर दो बजे तक रहेगा।