Tuesday, December 19, 2017

आखिरी टेस्ट पारी और 41 रन से जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीती एशेज

साभार: जागरण समाचार 
इंग्लैंड को वर्षाबाधित तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन एक पारी और 41 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की एशेज क्रिकेट सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। अभी दो टेस्ट होने बाकी हैं। दोहरा शतक जड़कर मैच का रुख
बदलने वाले कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी उपलब्धियों में एशेज खिताब भी जोड़ लिया। इंग्लैंड के पहली पारी के 403 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 662 रनों पर घोषित की थी जिससे कंगारू टीम को 259 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई थी। मेहमानों की दूसरी पारी 218 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन और एडिलेड टेस्ट भी जीता था। अगर इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (2/53) ने क्रिस वोक्स (22) को आउट करके जीत की औपचारिकता पूरी की। पांचवें दिन हालांकि काफी नाटकीयता देखने को मिली और वाका की पिच के साथ एक विवाद और जुड़ गया। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को इंग्लैंड के चार विकेट 132 रन पर गिरा दिए थे। इंग्लैंड को पारी की हार से बचने के लिए सोमवार को 127 रन और बनाने थे जबकि उसके आठ विकेट ही बाकी थे।  
बारिश के कारण लंच से पहले एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इसके बाद मैदान के दक्षिणी छोर की क्रीज के पास पिच के एक हिस्से पर काफी नमी देखी गई। वाका के मैदानकर्मियों ने पिच को सुखाने की काफी कोशिशें की, लेकिन बार-बार बारिश के कारण उनके काम में खलल पड़ा। खेल फिर शुरू होने के बाद टूटती पिच पर गेंद खतरनाक ढंग से उछाल ले रही थी। इंग्लिश बल्लेबाजों के विकेट लगातार गिरते रहे और पहली पारी में शतक जड़ने वाले डेविड मलान 54 रन बनाकर कुछ हद तक संघर्ष कर पाए। उनके अलावा पहली पारी के शतकवीर जॉनी बेयरस्टो (14) ने भी निराश किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोस हेजलवुड ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए।