Saturday, November 4, 2017

HTET को लेकर शिक्षामंत्री बैकफुट पर, इस बार होंगे साथ लगते जिलों में परीक्षा केंद्र

साभार: भास्कर समाचार
बीते साल अपने ही जिलों में एचटेट की परीक्षा करवाकर सुर्खियों में आए शिक्षा मंत्री इस मामले में अब बैकफुट पर दिखाई दिए। साथ लगते जिलों में परीक्षा केंद्र अलॉट करने का कोई कारण बताकर जवाब देने से बचते नजर
आए। भाजपा सरकार ने एचटेट परीक्षा में परीक्षा केंद्र अलॉट करने को लेकर एक साल में ही पलटी मार ली। इस बार बोर्ड ने अन्य जिलों में परीक्षा करवाने का फैसला लिया है। फैसला लेने की वजह तो बोर्ड अधिकारी ही बता रहे हैं तथा ही शिक्षा मंत्री। अब दूसरे जिलों में परीक्षा केंद्र अलॉट होने से परीक्षार्थियों को फिर से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा केंद्र साथ लगते जिलों में दिया जाएगा ताकि परीक्षार्थियों को विशेष परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 
अधिकारी यह दे रहे हैं तर्क: परीक्षा का फैसला बोर्ड अधिकारियों से चर्चा कर सरकार करती है फिर भी बोर्ड अधिकारियों का यह तर्क होता है कि अन्य परीक्षाओं के लिए भी दूर दराज परीक्षा केंद्र अलॉट किए जाते हैं। बोर्ड सचिव धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि एचटेट के परीक्षा केंद्र साथ लगते जिलों में दिए जाएंगे ताकि बच्चों को आने जाने में कोई परेशानी हों। 
यह हो सकता है दूसरे जिलों में परीक्षा करवाने का कारण: बेशक शिक्षा मंत्री यह तर्क दें कि परीक्षा के सही तरह से संचालन के लिए बोर्ड पूरी तरह से तैयार हैं तथा कहीं भी नकल नहीं चलने दी जाएगी। इसके बावजूद कहीं कहीं सरकार या बोर्ड को डर है कि जिले में परीक्षा केंद्र अलॉट करने से पात्र जान पहचान का फायदा उठा सकते हैं। इसी के चलते बोर्ड ने इस बार दूसरे जिलों यानि की साथ लगते जिलों में परीक्षा केंद्र करने का फैसला लिया है। इस संबंध में शिक्षा मंत्री दूसरे जिलों में परीक्षा केंद्र अलॉट करने संबंधी सवाल से पूरी तरह से कन्नी काट गए। बार बार पूछने पर उन्होंने इतना ही कहा कि इस बार एचटेट परीक्षा 23-24 दिसंबर को ही होगी।