Thursday, November 9, 2017

HTET लेवल-3 के इतिहास विषय की परीक्षा देने के पात्र होंगे राजनीतिक विज्ञान और लोक प्रशासन के छात्र

साभार: जागरण समाचार 
हरियाणा पात्रता परीक्षा के लेवल 3 के लिए इतिहास विषय में राजनीतिक विज्ञान व लोक प्रशासन विषय के छात्र भी आवेदन कर सकेंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इन दोनों विषयों के स्नातकोत्तर छात्रों को बड़ी
राहत प्रदान की है और प्रदेश के हजारों छात्र इससे लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही पिछले आठ दिन में अब तक 2 लाख 42 हजार से अधिक छात्रों ने एचटेट के लिए आवेदन कर लिया है। 
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि ऐसे सभी अभ्यर्थी जिन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र अथवा लोक प्रशासन विषय में स्नातकोत्तर कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित परीक्षा एवं मान्यता प्राप्त विश्र्वविद्यालय से बीएड की हुई है, हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट दिसम्बर.2017) पीजीटी लेवल-3 के राजनीति शास्त्र विषय के लिए पूर्व निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट दिसम्बर-2017)07 नवंबर तक 1 लाख 78 हजार 307 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण किया गया था, जिनकी संख्या बढ़कर आज 2लाख 42 हजार 241 हो गई है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि अभी तक लेवल1 पीआरटी में 74 हजार 856 अभ्यर्थियों, लेवल.2 टीजीटी में 40 हजार 596 अभ्यर्थियों एवं लेवल.3 पीजीटी में 24 हजार 061 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।