साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा की जाने वाली एचटेट की परीक्षा में साढ़े चार लाख परीक्षार्थी बैठेंगे। इस परीक्षा में किसी प्रकार की नकल ना हो इसके लिए बोर्ड ने प्रत्येक जिले के डीसी एसपी से मदद मांगी है। परीक्षा
के दौरान आसपास कोई फोटोस्टेट की दुकान भी ना खुले यह भी ध्यान रखा जाएगा। सुरक्षा के इंतजामत पूर्ण रहे इसके लिए बोर्ड खुद भी नोडल अधिकारी बनाएगा। परीक्षा पत्र एक संदूक में बंद होगा। इसमें दो ताले लगे होंगे। संदूक की एक चाबी बोर्ड के पास तो दूसरी डीसी प्रतिनिधि, राजपत्रित अधिकारी के पास होगी। शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने देते हुए बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा एचटेट की परीक्षा अागामी 23 24 दिसबंर को होगी। 4 लाख 50 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए बोर्ड ने प्रदेश के सभी डीसी एसपी को पत्र लिखा है। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि परीक्षा में किसी प्रकार की धांधली ना हो इसके लिए बोर्ड ने वाट्सएप नंबर जारी करेगा। इसपर कोई भी पेपर से संबंधित शिकायत दे सकता है। किसी प्रकार की अफवाह फैले इसके लिए भी बोर्ड मीडिया से भी टच में रहेगा। इस बार सभी जिलों में सेंटर होंगे। परीक्षार्थी को नजदीक के जिले में परीक्षा देनी होगी। प्रदेश में 550 सेंटर बनाए जाएंगे। नकल हो इसके लिए कैमरे, जैमर आदि व्यवस्था की जाएगी।