Saturday, November 11, 2017

स्कूल वर्दी वाला फोटो ही स्वीकार करेगा HBSE: दसवीं-बारहवीं के छात्रों से मांगे वार्षिक परीक्षा हेतु आवेदन

साभार: जागरण समाचार 
इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन में स्कूल वर्दी वाले फोटो को ही स्वीकार करेगा। ऐसा न करने वाले स्कूलों के खिलाफ हरियाणा एजुकेशन कोड में विद्यमान प्रावधान के अनुसार
कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड प्रशासन ने दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा मार्च 2018 के लिए परीक्षार्थियों के आवेदनपत्र 14 नवंबर से ऑनलाइन मांगे हैं। इनके साथ-साथ दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के अन्य राज्यों से प्रवेश लेने वाले परीक्षार्थियों के एनरोलमेंट करवाने के लिए आवेदनपत्र भी ऑनलाइन 14 नवंबर से प्राप्त किए जाएंगे।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2017-18 में अध्ययनरत दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के ऐसे छात्र जिन द्वारा अन्य राज्यों से आकर हरियाणा राज्य के विद्यालयों में प्रवेश लिया है और जिनका पूर्व में एनरोलमेंट नम्बर जारी नहीं हुआ है।  
ऐसे छात्रों के एनरोलमेंट के लिए संबंधित विद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क सहित 14 से 23 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क, 24 से 28 नवंबर तक 100 रुपये विलंब शुल्क, 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक 500 रुपये और 5 से 11 दिसंबर तक एक हजार रुपये प्रति परीक्षार्थी के हिसाब से विलंब शुल्क के साथ एनरोलमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं। 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक शुद्धि के लिये समय दिया जाएगा।