HBSE का दावा, अतिरिक्त खर्चे बढ़े, तभी बढ़ाई HTET की फीस
साभार: जागरण समाचार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की प्रवक्ता ने आज यहां जारी बयान में कहा कि एचटेट की फीस में इस वर्ष कुछ वृद्धि गत वर्षों की अपेक्षा परीक्षा का संचालन करवाने में आने वाले अतिरिक्त खचरें के दृष्टिगत की गई है। इसके अतिरिक्त परीक्षाओं की शुचिता को बनाए रखने के लिए व्यापक व कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इनमें मुख्यत: आधार आधारित बॉयोमैट्रिक उपस्थिति, लाइव सीसीटीवी कैमरों का प्रबंध तथा प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व गोपनीयता को सुनिश्चित करने के लिए प्रश्नपत्रों की पेटियों पर जीपीएस व्यवस्था एवं अभ्यार्थियों की मैटल डिटेक्टर से तलाशी की व्यवस्था इत्यादि शामिल है। इसके अतिरिक्त पूर्व की भांति जैमर एवं विडियोग्राफी की व्यवस्था भी रहेगी। उन्होंने आगे बताया कि इस बार सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए एक परीक्षा पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी के लिए शुल्क 1000 रुपये, दो परीक्षाएं देने पर 1800 रुपये शुल्क तथा तीन परीक्षाएं देने के लिए 2400 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार हरियाणा राज्य के अशक्त एवं अनुसूचित जाति श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए एक परीक्षा पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी देने के लिए शुल्क 500 रुपये, दो परीक्षाएं देने के लिए 900 रुपये शुल्क तथा तीन परीक्षाएं देने के लिए 1200 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।