Tuesday, November 21, 2017

सीएम ने कल बुलाई कैबिनेट , कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु पर हो सकता है फैसला

साभार: जागरण समाचार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री अमूमन हर सप्ताह मंत्री समूह की बैठक लेते हैं। कैबिनेट की बैठक का एजेंडा मंगलवार को तैयार होगा, लेकिन माना जा रहा कि बैठक में कुछ
कर्मचारियों को सेवा विस्तार दिया जा सकता है और कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु पर भी कोई फैसला लिया जा सकता है। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की ओर से इस बारे में रिपोर्ट सरकार को सौंपी जा चुकी है, लेकिन पिछले कई दिनों से यह रिपोर्ट लटकी हुई है। कैप्टन की रिपोर्ट के मुताबिक सभी विभागों में कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 58 साल से 60 साल नहीं होगी। आधा दर्जन विभागों में तकनीकी पदों पर सेवानिवृत्ति की उम्र 60 साल की जा सकती है। 
बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणाओं से जुड़े कई रुके हुए प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए कई विभागों की जमीनों की अदला-बदली संभव है। सबसे अधिक पंचायती जमीनों की अदला-बदली के प्रस्ताव बैठक में आने की उम्मीद है। सोनीपत के बस स्टैंड को भी शहर से बाहर शिफ्ट किया जाना है। मुरथल गांव में मंडी और राई में आइटीआइ का निर्माण होना है। इसके लिए संबंधित विभागों को जमीन ट्रांसफर किए जाने का प्रस्ताव कैबिनेट में आने की उम्मीद है।
बता दें कि मंगलवार और बुधवार दो दिन ऐसे हैं, जिनमें अधिकतर मंत्री और विधायक चंडीगढ़ में ही होते हैं। विधायक पहले विधानसभा की विभिन्न कमेटियों की बैठक में भागीदारी करते हैं। फिर अपने कामों से मंत्रियों से मुलाकात करते हैं। आम जन खासकर कार्यकर्ताओं के लिए भी यही दो दिन निर्धारित हैं। हालांकि इन दिनों में मंत्रियों ने सचिवालय में रहना कम कर दिया है और वे फील्ड में अधिक वक्त बिता रहे हैं।
बुधवार को चूंकि सभी मंत्री चंडीगढ़ में ही उपलब्ध होंगे, इसलिए मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक के लिए इसी दिन को चुना है।