साभार: भास्कर समाचार
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से शनिवार को तीन सवाल पूछते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी देनी चाहिए। रक्षा मंत्री से पूछा कि उन्हें देश
को बताना चाहिए कि एक राफेल लड़ाकू विमान की कीमत क्या तय हुई है। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या प्रधानमंत्री ने पेरिस में इन विमानों की खरीद की घोषणा करने से पहले इस बारे में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति से अनुमति ली थी। राहुल ने पूछा कि प्रधानमंत्री ने किस वजह से विमानन मामलों की विशेषज्ञ सरकारी क्षेत्र की अनुभवी कंपनी एचएएल को नजरअंदाज कर एक ऐसे उद्योगपति को इन विमानों का ठेका दिया जिन्हें कोई अनुभव नहीं है।