Monday, November 20, 2017

अमेरिकी जनरल ने कहा- ठुकरा सकते हैं राष्ट्रपति का परमाणु हमले का आदेश

साभार: भास्कर समाचार
अमेरिका के स्ट्रैटिजिक कमांड के कमांडर जॉन हाइटेन ने शनिवार को कहा कि अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प या भविष्य में भी कोई राष्ट्रपति परमाणु हथियार छोड़ने का आदेश देते हैं तो उसे ठुकराया जा सकता है। एयर फोर्स
जनरल ने हैलिफैक्स इंटरनैशनल सिक्योरिटी फोरम में कहा कि अगर परमाणु हमला करने का आदेश अवैध साबित होता है तो हम उसे मानने को मजबूर नहीं हैं। 
हाइटेन ने कहा कि उनकी राष्ट्रपति ट्रम्प से ऐसी स्थिति को लेकर बातचीत भी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर कभी ऐसी स्थिति आई तो वह ट्रम्प से कहेंगे कि वह गैरकानूनी हमला नहीं कर सकते। हाइटेन ने कहा, 'अगर आदेश गैरकानूनी हुआ तो मैं कहूंगा कि मिस्टर प्रेसिडेंट, यह गैरकानूनी है। और अंदाजा लगाइए कि वह इसके बाद क्या करेंगे? तब वह यह कहेंगे कि इसमें गैरकानूनी क्या है?' जनरल ने कहा कि अगर राष्ट्रपति परमाणु हमला करने का फैसला लेते हैं तो वह उन्हें हमले के वे विकल्प सुझाएंगे जो वैध होंगे। युद्ध के समय स्ट्रैटिजिक कमांड के हाथ में ही परमाणु बमों का नियंत्रण रहेगा। यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका और उत्तर कोरिया बढ़ते तनाव के बीच एक-दूसरे को परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकियां दे रहे हैं।