Saturday, November 4, 2017

डिप्लोमा इंजीनियरिंग कर रहे छात्रों को मिलेगा मर्सी चांस; हरियाणा तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने लिया फैसला

साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा के सभी राजकीय निजी तकनीकी शिक्षा संस्थान के अंतर्गत डिप्लोमा कर रहे उन विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है, जिन्होंने डिप्लोमा करने की निश्चित अवधि से दोगुना समय में भी जो पास नहीं हुए हैं, उनको
तकनीकी शिक्षा बोर्ड एक मर्सी चांस दे रहा है। हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा नवंबर- दिसम्बर 2017 में ली जाने वाली परीक्षाओं में विद्यार्थियों को यह मर्सी चांस मिलेगा। इस संबंध में शुक्रवार को तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के सभी राजकीय निजी तकनीकी शिक्षण संस्थानों में आदेश जारी किए हैं। आदमपुर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्राचार्य डीके रावत ने बताया कि डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स के दौरान जिन विषय में रिअपीयर है वो विद्यार्थी इस परीक्षा में उन अधिकतम 12 विषयों के पेपर दे सकता है। बोर्ड द्वारा प्रति पेपर के हिसाब से 1,000 रुपये की फीस निर्धारित की गई है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 नवम्बर है।