साभार: भास्कर समाचार
विवादों में घिरी फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज नहीं होगी। फिल्म निर्माताओं ने रविवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि रिलीज की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी। हालांकि, फिल्म निर्माता और कलाकारों को
धमकियां देने का सिलसिला अब भी जारी है। हरियाणा के भाजपा नेता ने दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली का सिर काटने पर 10 करोड़ रु. देने का ऐलान किया। फिल्म निर्माता कंपनी वायाकॉम18 के प्रवक्ता ने कहा कि रिलीज स्वेच्छा से टाली है। हम देश के कानून और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) जैसी संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करते हैं। कानून मानने वाले जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के तौर पर हम स्थापित प्रक्रिया और परंपराओं के पालन के लिए प्रतिबद्ध हैं। उम्मीद है कि फिल्म रिलीज करने के लिए हमें जल्द ही जरूरी मंजूरियां मिल जाएंगी।