साभार: भास्कर समाचार
टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन 32.5 ओवर में पांच विकेट पर 74 रन ही बना सकी थी कि बारिश ने फिर से मैच में खलल डाल दिया। चायकाल के बाद भी बारिश नहीं रुकी तो अंपायरों ने
दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी। खराब मौसम के कारण पहले दिन 11.5 ओवर और दूसरे दिन 21 ओवर का खेल ही मुमकिन हुआ। भारतीय टीम का पांचवां विकेट 50 रन के स्कोर पर गिरा। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और रिद्धिमान साहा ने और कोई नुकसान नहीं होने दिया। सात साल बाद भारतीय टीम ने किसी टेस्ट मैच में 50 रन या इससे कम के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए। इससे पहले 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में ऐसा हुआ था। पुजारा 47 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं और दूसरे छोर पर साहा छह रन बनाकर मैदान पर उनके साथ हैं। मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 57 रन जोड़े। पहले दिन उसका खेल तीन विकेट पर 17 रन बनाकर समाप्त हुआ था।