Sunday, November 12, 2017

प्रद्युम्न हत्याकांड: हत्यारोपी किशोर 22 तक बाल सुधारगृह भेजा गया

साभार: भास्कर समाचार
गुड़गांव के रेयान स्कूल में छात्र की गला काटकर हत्या करने के आरोप में पकड़े गए 11वीं कक्षा के छात्र को शनिवार शाम 6.20 बजे फरीदाबाद स्थित बाल सुधार गृह लाया गया। सुरक्षा की दृष्टि से फरीदाबाद पुलिस
सीबीआई टीम के साथ मौजूद रही। सीबीआई ने सुधार गृह के अधीक्षक को कुछ हिदायतें दी हैं, जिनके अनुसार हत्यारोपी की देखभाल की जाएगी। इसके अलावा जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट ने भी लिखित तौर पर गृह अधीक्षक को हिदायतें जारी की हैं। इनके अनुसार ही आरोपी किशोर से मिलने का वक्त और कौन-कौन उससे मिल सकेगा, यह तय कर दिया है। शाम 5 बजे ही बाल सुधार गृह अधीक्षक को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की तरफ से सूचना भिजवा दी थी कि किशोर आरोपी को फरीदाबाद भेजा जा रहा है। गृह प्रशासन सूचना मिलने के बाद मुस्तैद हो गया था। शनिवार शाम 6 बजे के आसपास आरोपी किशोर के परिजन गुड़गांव नंबर की कार में पहुंचे। मीडिया को भनक लगी तो परिजन अपनी कार वापस लेकर चले गए। शाम 6.20 बजे के करीब सीबीआई के डीएसपी एके बस्सी, महिला निरीक्षक तीन अन्य कर्मचारियों के साथ दो अलग गाड़ियों में बाल सुधार गृह पहुंचे। मीडिया कर्मियों ने आरोपी किशोर से बात करने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही पल में सीबीआई उसे कार से उतारकर अंदर लेकर चली गई। 
बेटे को टार्चर कर फंसाया: पिताने बताया कि 24 सितंबर को बेटे के लैपटॉप, कपड़े, जूते, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान कब्जे में लिया था। बच्चे ने मर्डर किया तो उसके कपड़ों पर खून के निशान क्यों नहीं है। चंद सेकंड में कैसे खून कर परीक्षा देने जा सकता है। बच्चा पढ़ने में कमजोर नहीं है, वह परीक्षा या पीटीएम टालने के लिए मर्डर क्यों करेगा। सीबीआई ने बच्चे को टार्चर कर पूरे मामले को कबूल कराया। 
स्कूल से सीबीआई टीम जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड विकास सदन गुड़गांव लेकर आई। बोर्ड के सामने सीबीआई ने आरोपी को पेश किया। इसके बाद आरोपी को 22 नवंबर तक बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया गया है। इस दौरान गुड़गांव बार के वकील जमा हो गए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। 
मामले में तीन लोग अरेस्ट: स्कूल के बस कंडक्टर अशोक कुमार, रेयान ग्रुप के दो फ्रांसिस थॉमस और जीसस थॉमस को गिरफ्तार कर चुकी है। उधर, रेयान ग्रुप के सीईओ रेयान पिंटो, उनके पिता ऑगस्टीन पिंटो और मां ग्रेस पिंटो ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दी है, जिस पर सुनवाई चल रही है।