Saturday, November 4, 2017

2017 में घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बनने का मौका; भारत-न्यूजीलैंड दूसरा T-20 मैच आज

साभार: भास्कर समाचार
भारतीय क्रिकेट टीम ने कोटला मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार ट्वेंटी 20 इंटरनेशनल मैच जीतने का सूखा समाप्त किया था। अब शनिवार को वह यहां दूसरे मैच में जीत सुनिश्चित कर इस टीम के खिलाफ
अपनी पहली टी-20 सीरीज जीत के लिए उतरेगी। अगर टीम इंडिया यह मैच जीत लेती है, तो वह साल 2017 में अपने घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने के मामले में टॉप पर चले रहे विंडीज की बराबरी कर लेगी। विंडीज की टीम इस साल अपने घर में 8 में से 5 मैचों में जीती है। वहीं भारतीय टीम 6 में से 4 मैच जीत पाई है। 
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बेहतरीन फॉर्म में है और उसमें बदलाव की गुंजाइश कम ही है। मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को पहले मैच में डेब्यू करने का मौका मिला था लेकिन वे बैटिंग के लिए नहीं उतर पाए थे। कोटला में हुए मैच के बाद क्रिकेट को अलविदा कह चुके आशीष नेहरा के स्थान पर इस बार मोहम्मद सिराज को भी मौका दिया जा सकता है। 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल। 
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर या टॉम ब्रूस, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और ईश सोढ़ी। 
  • 12 रन चाहिए कप्तान कोहली को टी-20 इंटरनेशनल में दुनिया का दूसरा टॉप स्कोर बनने के लिए। तिलकरत्ने दिलशान 1889 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम 2140 रन के साथ पहले स्थान पर हैं। विराट के 1878 रन हैं। 
  • 03 विकेट अगर युजवेंद्र चहल ले लेते हैं तो वे 2017 में टी 20 में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हो जाएंगे। चहल के 14 विकेट हैं। वेस्टइंडीज के केसरिक विलियम्स और अफगानिस्तान के राशिद खान 17-17 विकेट के साथ टॉप पर हैं। 
  • अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीत लेती है तो वह आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर की टीम बन जाएगी। अभी पाकिस्तान 124 अंक के साथ पहले और न्यूजीलैंड 121 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। इस जीत के बाद भारत के 120 अंक हो जाएंगे और उसकी रैंकिंग नंबर दो हो जाएगी। न्यूजीलैंड 117 अंक के साथ पांचवें नंबर पर फिसल जाएगा। हार की स्थिति में टीम इंडिया पांचवें और कीवी टीम दूसरे नंबर पर ही रहेगी।