Monday, November 20, 2017

भारत ने की वापसी, शिखर-लोकेश की सलामी जोड़ी ने की 166 रन की साझेदारी

साभार: भास्कर समाचार
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन मैच में वापसी कर ली। ओपनर शिखर धवन (94) और लोकेश राहुल (73*) ने दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी की। यह टीम इंडिया की
सात साल बाद दूसरी पारी में शतकीय ओपनिंग साझेदारी है। इससे पहले 2010 में सहवाग-गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 137 रन की पार्टनरशिप की थी। भारत ने रविवार को दूसरी पारी में धवन और राहुल की पारियों की मदद से एक विकेट पर 171 रन बना लिए। स्टंप्स के समय राहुल 73 और पुजारा 2 रन बनाकर क्रीज पर थे।  
इससे पहले श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 294 रन बनाए। उसे पहली पारी में 122 रन की बढ़त मिली। श्रीलंका ने रविवार काे 4 विकेट पर 165 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसने 201 के स्कोर पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे। पर हेराथ ने अर्धशतक लगाकर टीम को 294 रन तक पहुंचा दिया। श्रीलंका के सभी 10 विकेट भारत के तेज गेंदबाजों ने िलए। यह 34 साल बाद पहला मौका है जब भारत में खेले गए टेस्ट मैच की किसी एक पारी में सभी 10 विकेट भारत के तेज गेंदबाजों ने लिए। इससे पहले 1983 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ ऐसा हुआ था।