साभार: भास्कर समाचार
शिक्षा विभाग ने अगले साल जनवरी में होने वाले मंथली टेस्ट में बदलाव कर दिया है। 10वीं और 12वीं में अब मंथली टेस्ट के बजाय पहली बार प्री बोर्ड परीक्षा होगी। इसके नंबर सीसीए में जुड़ेंगे। अचानक हुए इस बदलाव
से छात्रों के प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ेगा। शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जनवरी में होने वाले मासिक टेस्ट के बजाय 10वीं 12वीं कक्षा में प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित होगी। ऐसे में टीचर इसी अनुसार छात्रों की तैयारी कराएं।