साभार: भास्कर समाचार
गुजरात व हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार को जारी होंगे। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी। संभवत: 11 बजे तक हार-जीत की तस्वीर साफ हो जाएगी। हालांकि, सात सर्वे एजेंसियों के एग्जिट
पोल में दोनों राज्यों में भाजपा सरकार बनने का दावा किया गया है। हार-जीत के फैसले से पहले ही गुजरात में कांग्रेस पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ईवीएम हैकिंग के दावे शुरू कर दिए हैं। पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात के नतीजों पर भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ देशभर की निगाहें हैं। गुजरात के नतीजे 2019 के चुनाव पर भी असर डालेंगे। प्रशासन ने भाजपा और कांग्रेस से कहा है कि अपने कार्यकर्ताओं को नतीजों के बाद संयमित रहने की सलाह दें।
राहुलको जारी नोटिस वापस: गुजरात चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग से एक दिन पहले इंटरव्यू मामले में चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जारी नोटिस वापस ले लिया है। आयाेग ने कहा कि डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कई गुना विस्तार होने के चलते जनप्रतिनिधि कानून, 1951 की आदर्श आचार संहिता की धारा 126 पर नए सिरे से विचार करने की जरूरत है। इस पर विचार के लिए आयोग एक कमेटी गठित करेगा।
हार्दिक पटेल ने कहा, 'अहमदाबाद की एक कंपनी 140 सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के जरिये 5 हजार ईवीएम के सोर्स कोड हैक करेगी। भगवान के बनाए शरीर में जब छेड़छाड़ हो सकती है तो इंसान द्वारा बनाई ईवीएम से क्यों नहीं हो सकती? एटीएम हैक हो सकता है तो ईवीएम क्यों नहीं?' हालांकि, गुजरात के मुख्य निर्वाचन आयुक्त बीबी स्वेन ने यह आरोप खारिज कर दिए। वहीं, कामरेज से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक जरीवाला ने शिकायत की कि गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रॉन्ग रूम के पास वाई-फाई नेटवर्क मिला है। हालांकि, जिला प्रशासन ने कहा कि यह वाई-फाई नेटवर्क कॉलेज का ही है। लेकिन कोई शंका रहे, इसलिए यह बंद करा दिया गया है।
हार्दिक पटेल ने कहा, 'अहमदाबाद की एक कंपनी 140 सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के जरिये 5 हजार ईवीएम के सोर्स कोड हैक करेगी। भगवान के बनाए शरीर में जब छेड़छाड़ हो सकती है तो इंसान द्वारा बनाई ईवीएम से क्यों नहीं हो सकती? एटीएम हैक हो सकता है तो ईवीएम क्यों नहीं?' हालांकि, गुजरात के मुख्य निर्वाचन आयुक्त बीबी स्वेन ने यह आरोप खारिज कर दिए। वहीं, कामरेज से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक जरीवाला ने शिकायत की कि गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रॉन्ग रूम के पास वाई-फाई नेटवर्क मिला है। हालांकि, जिला प्रशासन ने कहा कि यह वाई-फाई नेटवर्क कॉलेज का ही है। लेकिन कोई शंका रहे, इसलिए यह बंद करा दिया गया है।