Friday, November 10, 2017

छात्र को स्कूल ले जाकर किया सीन रिक्रिएट

साभार: जागरण समाचार 
प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआइ टीम बृहस्पतिवार को अभियुक्त छात्र को स्कूल लेकर पहुंची और सीन रिक्रिएट किया। शुक्रवार को भी फिर से सीन रिक्रिएट कर जांच की जाएगी। सीबीआइ ने छात्र की
निशानदेही पर चाकू बरामद करने का दावा किया गया है। इसके लिए टीम छात्र को लेकर सोहना गई थी। दावा है कि छात्र ने उक्त दुकान की भी निशानदेही कर ली, जहां से उसने चाकू खरीदा था।
उल्लेखनीय है कि गत 8 सितंबर को रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बाथरूम में छात्र प्रद्युम्न की हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस मामले में बस सहायक अशोक को गिरफ्तार किया था। वहीं सीबीआइ ने जांच के बाद बस सहायक अशोक को लगभग क्लीनचिट देते हुए मंगलवार देर रात स्कूल के ही 11वीं कक्षा के छात्र को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआइ का दावा है कि छात्र ने ही हत्या की थी। छात्र तीन दिन की रिमांड पर है। इस दौरान आरोप को और पुख्ता करने के लिए सीबीआइ की टीम ने बृहस्पतिवार को सीन रिक्रिएट कर जांच की। गेट से प्रद्युम्न के बाथरूम तक पहुंचने में कितना समय लगा, आरोपी छात्र कितनी देर पहले पहुंचा था, किस तरह से उसने प्रद्युम्न पर हमला किया जैसे सवालों के जवाब फिर से टीम ने हासिल किए। इससे पहले दिल्ली मुख्यालय में भी उससे पूछताछ की गई। उससे यह भी जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वारदात के बाद उसने किस-किसको जानकारी दी।