Saturday, November 18, 2017

बुजुर्गो के लिए बस किराए में छूट का गलत आदेश जारी करने वाले लाठर बने मौलिक शिक्षा विभाग में अपर निदेशक

साभार: जागरण समाचार 
हरियाणा के बुजुर्गो के लिए बस किराए में छूट वापस लेने का आदेश जारी करने वाले एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर वीरेंद्र लाठर 23 दिन बाद ही बहाल हो गए। राज्य सरकार ने वीरेंद्र लाठर को मुख्य धारा में लाते हुए
मौलिक शिक्षा विभाग में अपर निदेशक (प्रशासन) नियुक्त किया है। ट्रांसपोर्ट विभाग में नियुक्ति से पहले लाठर शिक्षा विभाग में ही थे। 
वीरेंद्र लाठर पर आरोप था कि उन्होंने अपने स्तर पर हरियाणा के बुजुर्गो के बस किराए में छूट की सुविधा वापस लेने के आदेश जारी करा दिए थे। हालांकि इस मामले में सरकार ने फतेहाबाद के जीएम रोडवेज को भी निलंबित किया था। विभागीय जांच में पता चला कि इस परिपत्र को जारी करने में सीधे तौर पर लाठर का हाथ नहीं था। इस परिपत्र के जारी होने के बाद मुख्यमंत्री को विधानसभा में जवाब देना पड़ गया था।
मौलिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) संवर्तक सिंह को राज्य परिवहन विभाग का संयुक्त निदेशक लगाया गया है। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अपर निदेशक प्रशासन वीरेंद्र कुमार दहिया को राज्य परिवहन विभाग का अपर निदेशक नियुक्त किया गया है। दूसरी तरफ खेल स्कूल राई की प्रिंसिपल एवं निदेशक आइपीएस अधिकारी भारती अरोड़ा अवकाश पर चली गई हैं। उन्होंने सरकार से पहले से ही अवकाश स्वीकृत करा रखा था, लेकिन खेल स्कूल राई में अनियमितताओं की उनकी शिकायत पर जांच के चलते भारती अरोड़ा अभी तक अवकाश पर नहीं गई थी। भारती अरोड़ा के अवकाश पर जाने के बाद सोनीपत के डीसी केएम पांडुरंग को खेल स्कूल राई के प्रिंसिपल एवं निदेशक का कार्यभार सौंप दिया गया है।