साभार: जागरण समाचार
हरियाणा के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी वीएस कुंडू की बेटी वर्णिका कुंडू से छेड़छाड़, अपहरण करने की कोशिश के आरोपी विकास बराला और उसके दोस्त आशीष के खिलाफ शुक्रवार को अदालत में आरोप तय कर दिए।
दोनों के खिलाफ अपहरण की कोशिश, छेड़छाड़ और रास्ता रोकने की धारा के तहत केस चलेगा। विकास बराला हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष सुभाष बराला का बेटा है। पिछली तारीख पर बचाव पक्ष के वकील ने अपहरण की कोशिश की धारा लगाने पर सवाल खड़े किए थे। मामले की सुनवाई की अगली तारीख 27 अक्टूबर तय की गई है। पुलिस ने 300 पेज की चार्जशीट में 40 गवाह बनाए हैं।
कोर्ट नहीं पहुंचे कुंडू और वर्णिका: पिछली तीनों तारीखों पर वर्णिका कुंडू अपने आइएएस पिता वीएस कुंडू के साथ कोर्ट पहुंची थी, लेकिन शुक्रवार को दोनों में से कोई नहीं पहुंचा। पिछली सुनवाई पर वर्णिका ने कहा था कि उन्होंने कभी आरोप तय होने की कार्रवाई नहीं देखी है। यही देखने के लिए वह कोर्ट पहुंची थी। वहीं आइएएस कुंडू ने कहा कि जरूरी काम के कारण वह कोर्ट नहीं पहुंच सके।