साभार: जागरण समाचार
नियुक्ति के बाद लो मेरिट के कारण हटाए गए एक हजार से अधिक जेबीटी शिक्षकों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जल्द नियुक्ति का भरोसा दिलाया है। बुधवार को पात्र अध्यापक संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान
मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीकी जांच में फंसे 317 नो डोफिनिट जेबीटी में से वैध शिक्षकों को दिवाली से पहले नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। सभी जेबीटी की नियुक्ति के लिए 22 अक्टूबर को शिक्षा विभाग के अधिकारी एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन के साथ बैठक कर कानूनी पहलुओं पर मंथन करेंगे। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग से निकाले गए 1005 जेबीटी शिक्षक पंचकूला और करनाल में प्रदर्शन कर रहे हैं। पात्र अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सीएम के साथ हुई बैठक में सरकार ने आश्वासन दिया कि इसी महीने सभी कानूनी बाधाओं को दूर कर प्रभावित जेबीटी को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। इस दौरान हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव, सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल व अन्य मौजूद थे।