साभार: भास्कर समाचार
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा है कि पाक ने भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंधों को लेकर सच्ची इच्छा दिखाई है। लेकिन इसके लिए दूसरी तरफ से पहल जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि पाक
को ऐसी कोई भी कमजोरी पहले ही खत्म कर देनी चाहिए, जो बाद में जाकर खतरा बने। उन्होंने कर्ज में डूबे पाकिस्तान और उसकी अर्थव्यवस्था पर भी चिंता जताई। 'इंटरप्ले ऑफ इकोनॉमी एंड सिक्यूरिटी' विषय पर एक सेमिनार में बाजवा ने कहा कि हमारे बाहरी मोर्चे पर लगातार बदलाव जारी है। पूर्व में आक्रामक भारत और पश्चिम में एक अस्थिर अफगानिस्तान के साथ, क्षेत्र ऐतिहासिक बोझ एवं नकारात्मक प्रतिस्पर्धा के कारण बंधक बना हुआ है। उन्होंने कहा हालांकि, अफगानिस्तान की सीमा पर शांति के लिए हम राजनयिक, सैन्य और आर्थिक स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। बाजवा ने कहा कि भविष्य सुरक्षित बनाने के लिए हमें टैक्स बेस बढ़ाना होगा। साथ ही वित्तीय अनुशासन और आर्थिक नीतियों की निरंतरता भी सुनिश्चित करनी हाेगी।