साभार: भास्कर समाचार
गुरमीत सिंह ने अपने सबसे करीबी को ही नपुंसक बना दिया था। यह करीबी पंचकूला में दंगे भड़काने के आरोप में पंचकूला पुलिस की रिमांड पर है। उसने जिस कबूलनामे पर दस्तखत किए हैं, उसमें लिखा है-बाबा ने वर्ष
2000 में मुझे नपुंसक बनवाया था। इस बारे में किसी को भी बताने की सख्त हिदायत दी थी। हालांकि मेरे परिवार में पता चल गया और विरोध भी हुआ, लेकिन डेरा प्रमुुख के कारण कोई बोल ही नहीं पाया। कई लोग हैं, जिन्हें नपुंसक बनाया गया था। सभी से एफिडेविट में लिखवाया कि हम ये अपनी मर्जी से कर रहे हैं।