Sunday, October 8, 2017

हनीप्रीत की नई 'नौटंकी': मेरे पापा जी की कमर में दर्द होगा, मुझे उनके पास जाने दो

पुलिसहनीप्रीत से कुछ उलवा नहीं पा रही है, ही कोई सख्ती कर पा रही है। क्योंकि हनीप्रीत ने कोर्ट में कहा है कि पुलिस टॉर्चर कर रही है। उसने पुलिस से कहा है कि वो अपने पापा के पास जाना चाहती है, क्योंकि उनकी
तबीयत खराब होगी। पंचकूला पुलिस की टीम शनिवार को हनीप्रीत को लेकर हरियाणा के कुछ जिलों में गई। तीन जगहों पर पुलिस ने चेकिंग की, लेकिन खाली हाथ ही लौटना पड़ा है। रोहतक और फतेहाबाद के पास उन जगहों को खंगालना भी मकसद था जहां वो सिरसा के बाद रुकी थी। 
कोर्ट में कहा था-पुलिस टॉर्चर कर रही है: हनीप्रीत ने अपने वकील को बताया था कि पुलिस उसे टॉर्चर कर रही है। उसने कोर्ट में पेशी के दौरान भी यही बात दोहराई थी। इसके चलते पुलिस अफसरों को सफाई देनी पड़ी थी। लेकिन अब एहतियात बरतते हुए पुलिस हनीप्रीत से सख्ती नहीं कर रही है। फरारी के दौरान पंजाब में हनीप्रीत ने कई बार वकीलों से मुलाकात की थी। अब पकड़े जाने के बाद वह रटे रटाए जवाब दे रही है। पुलिस का मानना है कि कभी कभी पकड़े जाने की आशंका उनके मन में थी, तभी वकीलों ने पहले से ही उसे सिखा-पढ़ा दिया। 
वह दर्द से परेशान होंगे, मेरा वहां होना जरूरी है: भास्कर को एक अधिकारी ने नाम छापने की शर्त पर बताया कि हनीप्रीत ने तीन दिनों के दौरान कई बार डॉक्टर्स और महिला पुलिस अधिकारियों से कहा कि उसे डेरा प्रमुख के पास भेज दो। उसने कहा - पापाजी की कमर में दर्द रहता है। वह इस दर्द से परेशान होंगे, इसलिए मेरा वहां होना जरूरी है। एक डॉक्टर ने हनीप्रीत से पूछा भी कि क्या तुम डॉक्टर हो या फिर कोई डिग्री ली हुई है जो बाबा के दर्द होने पर वहां जाने की बात कह रही हो। पुलिस को हनीप्रीत के एक मोबाइल का सुराग मिल गया है। यह मोबाइल अब किसी और के पास रखवाया गया है। पुलिस को उस शख्स की जानकारी है। उससे कॉन्टैक्ट किया जा रहा है।