साभार: जागरण समाचार
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दो साल बाद भी पीजीटी (इतिहास) का परिणाम घोषित न करने से इंटरव्यू दे चुके करीब 800 अभ्यार्थियों में असमंजस की स्थिति है। आयोग ने पीजीटी (इतिहास) को छोड़ कर
सभी विषयों के पीजीटी शिक्षकों का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है। वहीं पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद आयोग ने अभी तक पीजीटी (इतिहास) का परिणाम घोषित नहीं किया है।
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव सुभाष लांबा ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से हस्तक्षेप कर पीजीटी (इतिहास) का परिणाम घोषित कराने का आग्रह किया है। लांबा के अनुसार आयोग ने पीजीटी इतिहास के शिक्षकों के 400 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। 13 मार्च 2016 को लिखित परीक्षा ली।