साभार: जागरण समाचार
हरियाणा सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 से आठ नए सरकारी कॉलेज खोलने को मंजूरी दे दी है। इनमें से पांच कॉलेज सिर्फ लड़कियों के लिए हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि 3 जून से सभी कॉलेज
अस्थायी भवनों में शुरू हो जाएंगे।
इन कॉलेजों में 8 जून से शुरू होने जा रही दाखिला प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था भी की जाएगी। इन सभी कॉलेजों में कॉमन बात यह है कि इनमें आट्र्स स्ट्रीम की दो यूनिट व कॉमर्स की एक यूनिट दी गई है। आट्र्स स्ट्रीम में अंग्रेजी, हिंदी, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स व मैथ की पढ़ाई होगी। अभी इन कॉलेजों के प्रिंसिपल का चार्ज संबंधित जिले के किसी अन्य कॉलेज के प्रिंसिपल को दिया गया है। शुरुआत में टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ की व्यवस्था भी ¨प्रसिपल को अपने कॉलेज से करनी होगी।