Sunday, June 2, 2019

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के बिना होने वाले दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित

साभार: जागरण समाचार  
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने वर्ष 2019-20 में स्नातक व स्नातकोत्तर में होने वाले दाखिले के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है। खास बात यह है कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों में प्रशासन ने ऑनलाइन
दाखिला करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट केयूके डाट एसी डाट इन से प्रोस्पेक्टस भी डाउनलोड कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय की शैक्षणिक ब्रांच की ओर से जारी किए गए एडमिशन शेड्यूल के अनुसार विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में जिनमें कॉमन प्रवेश परीक्षा के बिना दाखिला होना है, उन पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी 6 जून से 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। दाखिल अधिसूचना के अनुसार पंजाबी, एमए पुरातत्व भारतीय इतिहास, संस्कृत, डिफेंस एंड स्ट्रेटिजिक्स स्टडीज, वुमन स्टडीज़, दर्शनशास्त्र, एमसीए तीन वर्षीय, एमसीए लीट, एमलिब एंड इंफॉरमेशन साइंस, बीलिब एंड इंफोरमेशन साइंस, एमए योगा, बीपीएड, सर्टिफिकेट कोर्स इन योगा, पीजी डिप्लोमा इन योगा, एमए एजुकेशन, एमएड स्पेशल एजुकेशन वीआइ, बीएड स्पेशल एजुकेशन वीआइ, एमए म्यूजिक वोकल एंड इंस्ट्रयूमेंटल पाठ्यक्रमों के लिए 24 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एमएससी फूड, न्यूट्रिशियन एंड डाइटिक्स, एमएससी ह्यूमन डेवलपमेंट, एमएससी क्लोथिंग, टेक्सटाइलस एंड फैशन डिजाइनिंग एमएससी इलेक्ट्रानिक्स, एमएससी एप्लाइड जियोफिजिक्स, एमएससी स्टेटिसटिक्स, एमटीटीएम-एमएचएम एंड सीटी, एलएलबी तीन वर्षीय, एमए फाइन आट्र्स एमएफए, पीजी डिप्लोमा फ्लोरिकल्चर, वूमन स्टडीज़ के लिए 24 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
एमटैक के लिए 30 जून तक कर सकते हैं आवेदन: एमटैक इन एनर्जी एंड इंवायरनमेंटल मैनेजमैंट, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड वीएलसीआइ डिजाइंस, नैनो साइंस एंड टेक्नालॉजी इलेक्ट्रिकल एंड इंस्ट्रयूमेंटेशन इंजीनियरिंग, बायोटेक, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिक्ल इंजीनियरिंग, इलेक्टॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, मटीरियल साइंस एंड टेक्नालॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के थर्मल इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रीयल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के लिए 30 जून तक आवेदन किया जा सकता है।
पीजी डिप्लोमा के लिए 25 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन: पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन हिंदी, अंग्रेजी व पंजाबी, गाइडेंस, काउंसलिंग एंड साइकोथेरेपी, डिप्लोमा इन रीजनिंग, फ्रैंच, जर्मन एवं उर्दू व सर्टिफिकेट कोर्स इन भगवद्गीता, कम्यूनिकेशन स्किल्स, सर्टिफिकेट कोर्स इन फ्रैंच, जर्मन, उर्दू एवं पंजाबी, एडवांस डिप्लोमा इन फ्रैंच एंड जर्मन, के लिए 25 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है।