Sunday, June 2, 2019

OP चौटाला के घटिया बयान पर खट्टर की प्रतिक्रिया: आप तोड़ सकते हैं मर्यादा, मेरे ऐसी शिक्षा नहीं

साभार: जागरण समाचार  
अमर्यादित बोल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला आमने-सामने हो गए हैं। जेल से फरलो पर निकले इनेलो सुप्रीमो के विवादित बयान पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि ‘ओम प्रकाश
चौटाला जी आपकी इसी अमर्यादित भाषा की वजह से जनता ने आपको सबक सिखाया है। आप मर्यादा तोड़ सकते हैं लेकिन मेरी शिक्षा ऐसी नहीं है। भगवान से यही प्रार्थना करूंगा कि वे आपको सद्बुद्धि दें और आपकी उम्र लंबी करें।’ 
जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में सजा काट रहे पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला इन दिनों 14 दिन की फरलो पर जेल से बाहर हैं। इसका फायदा उठाते हुए वह हरियाणा का दौरा करते हुए कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। हालांकि इन कार्यक्रमों के दौरान चौटाला ने मीडिया से निरंतर दूरी बनाई हुई है, लेकिन उनके वीडियो आए दिन वायरल हो रहे हैं। शुक्रवार को चौटाला ने जहां रोहतक के पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की तारीफ की, वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर जुबानी हमला बोला। सिरसा में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री नकारा हैं। चौटाला के इस बयान पर मुख्यमंत्री ने पहले ट्वीट के जरिये पलटवार किया और फिर पंचकूला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान नपे-तुले शब्दों में पूर्व मुख्यमंत्री को लोकतांत्रिक मर्यादाओं का पालन करने की नसीहत दी।
शनिवार सुबह अपने ट्विटर अकांउट पर चौटाला की भाषण वाली फोटो व उनके बयान को टैग करते हुए उन्होंने कहा कि इसी अमर्यादित भाषा की वजह से जनता ने आपको सबक सिखाया है। मुख्यमंत्री के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर भाजपा व इनेलो समर्थकों के बीच अमर्यादित बयानों को लेकर तगड़ी बहस छिड़ी रही। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में करारी हार से चौटाला बौखला गए हैं। हताशा और निराशा के चलते वह ईमानदार और साफ छवि के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रति अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं।