साभार: जागरण समाचार
अमेरिका ने भारत को GSP यानी कारोबारी वरीयता की सूची से बाहर करने के फैसले को मंजूरी दे दी। यह फैसला 5 जून से प्रभावी हो जाएगा। इसके तहत भारत के करीब 2,000 उत्पादों को अमेरिका में शुल्क मुक्त
आयात की सुविधा समाप्त हो जाएगी।
अमेरिका का कहना है कि उसके उत्पादों को भारत ने अपने बाजार में उपयुक्त और उचित पहुंच मुहैया कराने का भरोसा नहीं दिया है। अमेरिका के इस कदम पर भारत ने सधे शब्दों में प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस फैसले के बावजूद अमेरिका से मजबूत द्विपक्षीय संबंधों की दिशा में काम करता रहेगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चार मार्च को भारत को जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंसेज (जीएसपी) के दायरे से बाहर करने का एलान किया था। इसके लिए भारत को 60 दिनों का समय दिया गया था। यह अवधि तीन मई को समाप्त हो गई थी। जीएसपी के तहत भारत जिन उत्पादों को अमेरिका भेजता है उन पर वहां आयात शुल्क नहीं लगता। भारत ने अपने बयान में कहा है ‘यह सुविधा विकसित देशों की तरफ से भारत समेत कई विकासशील देशों को दी जा रही थी।