Sunday, June 2, 2019

ग्राम पंचायतों को मिलेंगे 317 पंच और 31 सरपंच: उप-चुनाव 7 जुलाई को

साभार: जागरण समाचार  
ग्राम पंचायतों में रिक्त पड़े पंचों के 317 और सरपंचों के 31 पदों के साथ ही पंचायत समिति के चार सदस्यों के लिए 7 जुलाई को मतदान होगा। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी। राज्य चुनाव आयुक्त
डॉ. दलीप सिंह ने शनिवार को उपचुनाव का शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा नामांकन आमंत्रित करने के लिए 10 जून को नोटिस जारी किया जाएगा। 15 से 21 जून तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। सभी उम्मीदवारों को फार्म 4-ए एवं 4-बी में शपथ पत्र भी देना होगा। 24 जून को दोपहर तीन बजे बाद चुनाव चिह्न् दिए जाएंगे। सात जुलाई को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा और तुरंत बाद मतगणना की जाएगी। मतदान ईवीएम से होगा। डॉ. दलीप सिंह ने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करते समय निर्धारित नामाकन फीस भी जमा करवानी होगी। ग्राम पंचायत के पंच पद हेतु सामान्य जाति के लिए 100 रुपये, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के लिए 40 रुपये, सरपंच पद के लिए सामान्य वर्ग के लिए 200 रुपये, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के लिए 100 रुपये नामांकन फीस निर्धारित की गई है। इसी प्रकार पंचायत समिति के सदस्य के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 300 तथा अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग को 150 रुपये देने होंगे।