Saturday, June 1, 2019

छात्रा के उत्पीड़न के आरोपित एसोसिएट प्रोफेसर ने अदालत में किया समर्पण

साभार: जागरण समाचार  
फरीदाबाद के राजकीय कॉलेज में छात्रा के उत्पीड़न के आरोपित एसोसिएट प्रोफेसर सीएम वशिष्ठ ने शुक्रवार को न्यायाधीश साक्षी सैनी की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत की सूचना पर महिला थाना पुलिस
अदालत पहुंची और आरोपित की रिमांड मांगी। अदालत ने तीन दिन की रिमांड मंजूर की। इसके बाद पुलिस उससे पूछताछ में जुट गई। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपित फरार चल रहा था। उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका भी लगाई थी। बृहस्पतिवार को अग्रिम जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी थी। इसके बाद उसके पास कोई चारा नहीं बचा था। वकील संजीव चौधरी ने उसे आत्मसमर्पण की सलाह दी। जिसके बाद उसने अदालत में आत्मसमर्पण किया। बता दें कि राजकीय कॉलेज की छात्र ने एसोसिएट प्रोफेसर सीएम वशिष्ठ, लैब अटेंडेंट जगदेव और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विक्रम पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया था। छात्र की शिकायत पर सेक्टर-16 महिला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। छात्रा के अनुसार एसोसिएट प्रोफेसर ही इस मामले की अहम कड़ी है। उसके निर्देश पर ही जगदेव और विक्रम छात्राओं को पास कराने का झांसा देकर फंसाते थे। इसके बदले उनसे शारीरिक संबंध बनाने की मांग करते थे। छात्रा का आरोप है कि आरोपितों ने कई छात्राओं का शोषण किया है, मगर उनमें से अब कोई भी आगे आकर बयान देने के लिए तैयार नहीं है।