साभार: जागरण समाचार
शिक्षकों के ऑनलाइन तबादलों की सफलता के बाद अब शिक्षा विभाग ने रेशनेलाइज पॉलिसी की ओर तेजी से कदम बढ़ा दिए हैं। रेशनेलाइजेशन के आधार पर अध्यापकों के स्थानांतरण की पॉलिसी पर 75 फीसद काम पूरा
हो चुका है। अगले एक सप्ताह में पॉलिसी तैयार होने के बाद इसे अनुमति के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा। रेशनेलाइजेशन के तहत सरप्लस अध्यापकों को जरूरत वाले स्कूलों में स्थानांतरण किया जाएगा। पहले चरण में सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में लगे पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट) शिक्षकों के तबादले किए जाएंगे। इसके बाद हाई स्कूलो में तैनात टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट) टीचरों के तबादले होंगे। तबादलों की प्रक्रिया जून में गर्मी की छुट्टियां खत्म होने से पहले ही पूरी कर ली जाएगी, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। पॉलिसी के अनुसार किसी जोन में पांच साल पूरे कर चुके अध्यापकों को दूसरे जोन में भेजा जाएगा। तीन साल पूरे कर चुके शिक्षक अगर चाहें तो उन्हें भी ट्रांसफर किया जाएगा।