साभार: जागरण समाचार
तृणमूल कांग्रेस नेता व मंत्रियों के सामने ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं पर शनिवार को जमकर लाठियां बरसीं। इसके विरोध में भाजपा का झंडा थामे कार्यकर्ताओं ने कांचरापाड़ा स्टेशन पर ट्रेन
रोककर प्रदर्शन किया।
नैहट्टी में की गई घोषणा के मुताबिक 14 जून को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांचरापाड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगी, जिसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को उत्तर 24 परगना तृणमूल महिला संगठन की सचिव आलोरानी सरकार के कांचरापाड़ा स्थित आवास पर तृणमूल नेतृत्व की बैठक थी। इसमें उत्तर 24 परगना जिले के तृणमूल प्रभारी व राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु, पूर्व मंत्री मदन मित्र, विधायक निर्मल घोष मौजूद थे। बैठक की पूर्व सूचना पाकर कांचरापाड़ा स्टेशन रोड पर पहले से ही सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता जुटे हुए थे। तृणमूल नेताओं की गाड़ियों के सामने भाजपा कार्यकर्ता ‘जय श्रीराम’ और बाद में उन नेताओं के नाम लेकर ‘गो बैक’ के नारे लगाने लगे। इसे लेकर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई और फिर हंगामा मच गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहले से ही तैनात रैपिड एक्शन फोर्स ने लाठीचार्ज कर दिया। परिस्थिति बिगड़ती देख व्यवसायियों ने दुकानों के शटर गिरा दिए। हंगामा की वजह से कई लोगों को हल्की चोट भी लगी। प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शुभ्रांशु राय को ‘छोटा गद्दार’ कहने तथा थाना मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय पर कब्जा करने की तृणमूल नेताओं के कोशिश के विरोध में उन्होंने प्रदर्शन किया है।