साभार: जागरण समाचार
नियम 134 ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिला लेने के लिए शिक्षा निदेशालय ने 3 जून से बढ़ाकर 6 जून तक कर दिया है। अब विद्यार्थियों को दूसरे ड्रा के लिए अपना पुराना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर ऑनलाइन 15 स्कूलों
का चयन करना होगा। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए ओटीपी से वैरिफाई करना होगा। दूसरे ड्रा का रिजल्ट 7 जून को घोषित किया जाएगा। शिक्षा अधिकारियों के अनुसार दूसरे ड्रा के लिए अब तक 1900 विद्यार्थियों के आवेदन उनके पास हैं, लेकिन पहले ड्रा में आधे से ज्यादा विद्यार्थियों का दाखिला निरस्त होने से यह आंकड़ा बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं।
जिले में नियम 134 ए के तहत दाखिले के लिए 9178 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे। इसके बाद 14 अप्रैल को परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में 7566 में से 5225 विद्यार्थी पास हुए थे। इनमें से 3790 विद्यार्थियों को स्कूल आवंटित किए गए थे। इनमें से 52.38 प्रतिशत विद्यार्थियों का दाखिला निरस्त कर दिया गया था, जिससे केवल 1766 विद्यार्थियों का ही दाखिला हो पाया था।