साभार: जागरण समाचार
हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) की तरफ से अस्टिेंट प्रोफेसर के 542 पदों के लिए आयोजित की गई परीक्षा के अंग्रेजी विषय की परीक्षा को रद कर दिया है। अब यह परीक्षा दोबारा 12 जून को शाम 3 से 5 बजे तक
होगी। रद करने का कारण यह रहा कि सात साल पुराने यूजीसी नेट (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) का प्रश्न पत्र ही हूबहू कापी कर लिया गया था। दैनिक जागरण ने इस मुद्दे को 25 मई को उठाया था। इसपर आपत्ति जताते हुए प्रदेश भर के परीक्षार्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की , जिसपर 19 जून को आयोग को अपना पक्ष रखना था, लेकिन आयोग ने 31 मई को वेबसाइट पर परीक्षा रद करने की नई नोटिफिकेशन जारी कर दी। नए नोटिफिकेशन के अनुसार सभी परीक्षार्थियों को दोबारा रोल नंबर अलॉट किए जाएंगे व पंचकूला के अलग-अलग सेंटरों पर यह परीक्षा कराई जाएगी। 23 मई को पंचकूला में हुई अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 2012-13 में यूजीसी नेट के पेपर के सभी प्रश्न इस परीक्षा में शामिल थे। प्रश्नों के विकल्पों में भी कोई खास बदलाव नहीं किया गया। सभी कोड में ही ये प्रश्न एक जैसे थे। परीक्षार्थियों ने अपनी याचिका में राजस्थान में ऐसी ही परीक्षा रद होने का हवाला दिया था। परीक्षार्थियों के एडवोकेट सुनील नेहरा ने कहा कि हाईकोर्ट में याचिका दायर होते ही आयोग से जवाब मांगा गया था।