Wednesday, June 5, 2019

छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में प्राध्यापक और प्राध्यापिका को मिली क्लीन चिट

साभार: जागरण समाचार  
सुपवा (पंडित लख्मी चंद दृश्य एवं कला विश्वविद्यालय) की छात्राओं के साथ टूर के दौरान छेड़छाड़ के मामले में आरोपित प्राध्यापक और प्राध्यापिका को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है। दोनों के खिलाफ किसी भी छात्रा या
छात्र ने लिखित या मौखिक तौर पर कोई शिकायत नहीं दी थी। वहीं पुलिस जांच में भी उनका कोई दोष सामने नहीं आया। उधर, इसी सप्ताह मुख्य आरोपित के खिलाफ कोर्ट में आरोपपत्र दायर किया जाएगा।
दरअसल अप्रैल में यूनिवर्सिटी के एक विभाग का राजस्थान में टूर गया था। टूर में छात्र-छात्रओं के अलावा एक लैब टेक्नीशियन, एक प्राध्यापक और प्राध्यापिका भी शामिल थे। टूर से लौटने के बाद कई छात्रओं ने रजिस्ट्रार प्रो. भारती शर्मा को शिकायत दी कि लैब टेक्नीशियन ने शराब के नशे में उनके कमरे के दरवाजे खटखटाए और मोबाइल से फोटो लेकर ब्लैकमेल भी किया। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस मामले में लैब टेक्नीशियन समेत तीनों को सस्पेंड कर दिया था। प्राध्यापक-प्राध्यापिका पर आरोप था कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई और वापस आने के बाद भी इसका जिक्र नहीं किया।