Saturday, June 1, 2019

इनवर्टर चार्जिग के लिए अनुदान पर मिलेंगे सोलर पैनल: आवेदन 20 जून तक

साभार: जागरण समाचार  
राज्य में बिजली की बचत के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत प्रदेश सरकार अब इनवर्टर की बैटरियों को चार्ज करने के लिए 300 व 500 वॉट के सोलर पैनल चार्ज कंट्रोलर अनुदान पर देगी। 20 जून तक ऑनलाइन
आवेदन करने वाले लोगों को ड्रा के आधार पर यह उपकरण दिए जाएंगे।  
पूरे प्रदेश में इस साल 300 वॉट के 250 व 500 वॉट के 150 सिस्टम अनुदान पर देने का लक्ष्य रखा गया है। 300 वॉट का सोलर पैनल एक बैटरी को दिन में ही पूरी तरह चार्ज कर देता है, जबकि 500 वॉट का सोलर पैनल दो बैटरी को चार्ज कर सकता है। जिन घरों में एक बैटरी का इनवर्टर है वे 300 वॉट का और दो बैटरी के इनवर्टर वाले 500 वॉट का सोलर पैनल लगा सकते हैं। छोटे सोलर पैनल पर छह हजार और बड़े पैनल पर सरकार दस हजार रुपये का अनुदान देगी। इन सोलर पैनल को लगवाने से बिजली से इनवर्टर की बैटरी की चार्जिंग की समस्या समाप्त हो जाएगी। कोई भी व्यक्ति नजदीकी अंत्योदय सरल केंद्र में जाकर या फिर सरल हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर आवेदन कर सकता है।