Wednesday, June 5, 2019

हरियाणा मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक में ये लिए गए फैसले - भाग 3

साभार: जागरण समाचार  
पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) फिजिक्स, पीजीटी कैमेस्ट्री और पीजीटी गणित के पद पर पदोन्नति के लिए सेवा नियमों में संशोधन किया गया है। पीजीटी फिजिक्स के लिए 50 फीसद अंकों के साथ एमएससी
फिजिक्स/एप्लाइड फिजिक्स/न्यूक्लियर फिजिक्स/इलेक्ट्रोनिक्स फिजिक्स और बीएड अनिवार्य रहेगी। टीजीटी साइंस या टीजीटी गणित के रूप में दो वर्ष का अध्यापन अनुभव तथा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) या स्कूल अध्यापक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) का प्रमाणपत्र होना चाहिए। पीजीटी कैमेस्ट्री के लिए एमएससी कैमेस्ट्री या बायो कैमेस्ट्री और बीएड तथा टीजीटी साइंस या टीजीटी गणित के रूप में दो वर्ष का अध्यापन अनुभव जरूरी है। पीजीटी गणित के लिए एमए/एमएससी गणित या एप्लाइड गणित और बीएड के साथ टीजीटी गणित या टीजीटी साइंस के रूप में दो वर्ष का अध्यापन अनुभव जरूरी है। इससे पहले टीजीटी साइंस के पास गणित में दो वर्ष का अध्यापन अनुभव नहीं होने पर पीजीटी गणित नहीं बनाया जा सकता था चाहे उसके पास गणित में मास्टर डिग्री क्यों न हो और स्नातक स्तर पर गणित का अध्ययन क्यों न किया हो।